नई दिल्ली, 11 अप्रैल, (वीएनआई) राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने और अडानी मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। वहीं अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि जबरन चुप्पी से देश की समस्याओं का हल नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान "या तो आज के सबसे जरूरी, महत्वपूर्ण मुद्दों की उपेक्षा करते हैं, या इन मुद्दों से ध्यान हटाने या ध्यान भटकाने के लिए फिजूलखर्ची और जुबानी जिम्नास्टिक हैं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भारत के लोकतंत्र के सभी तीन स्तंभों को व्यवस्थित रूप से खत्म कर रही है। उन्होंने अपने लेख में संसद की घटनाओं के बारे में भी लिखते हुए सत्रों को बाधित करने के लिए सरकार के नेतृत्व वाली रणनीति का आरोप लगाया।
No comments found. Be a first comment here!