नई दिल्ली, 22 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की राजधानी दिल्ली में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
गौरतलब है इस प्रोजेक्ट के जरिए 129 जिलो में गैस की आपूर्ति की जाएगी, जिसे हाल ही में पेट्रोलियम मंत्रालय ने पास किया है। देश के 19 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वहीं इस कार्यक्रम को लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड 65 भौगोलिक क्षेत्र में गैस की आपूर्ति को पहुंचाएगा। यह आपूर्ति देश 26 राज्यों में तकरीबन आधी आबादी तक पहुंचेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंमत्री मोदी 14 राज्यों के 124 जिलों में दसवें सीजीडी नीलामी की भी शुरुआत करेंगे। देश में प्राकृतिक गैस को बढ़ावा देने के लिए गैस के नेटवर्क को बढ़ावा दिया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!