नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच अनलॉक-3 में दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए फैसलों में उप राज्यपाल अनिल बैजल द्वारा दो फैसले पलटने के बाद अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने दिल्ली के साथ दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है।
उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने आज एक पत्र में लिखा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने का फैसला किया तो आपने उपराज्यपाल महोदय के जरिए उसे पलटवा दिया। उन्होंने आगे लिखा, दिल्ली इस समय कोरोना के मामलों की संख्या के आधार पर देश में 11वें स्थान पर है और पिछले एक महीने में स्थिति काफी नियंत्रण में है।
उन्होंने आगे लिखा, ऐसे समय में जब देशभर में होटल और साप्ताहिक बाजार खुले हैं, तब दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजा बंद रखकर केंद्र सरकार क्या हासिल करना चाह रही है। जिस राज्य ने कोरोना को नियंत्रण में रखने में बेहतर काम किया, उसे अपने कारोबार बंद रखने के लिए क्यों बाध्य किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही अनुरोध किया कि इस फैसले को बदला जाए और उपराज्यपाल अनिल बैजल को तुरंत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूर करने के निर्देश दिए जाएं।