अंकारा, 11 जनवरी (वीएनआई)| सीरिया की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को तुर्की के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास के उपराजदूत फिलीप कोसनेट को तलब किया।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को सीरिया सरकार द्वारा इदलिब में हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के विरोध के लिए रूस और ईरान के राजदूतों को भी तलब किया था। अस्ताना वार्ता के अनुरूप इदलिब में निगरानी चौकियों की स्थापना के लिए तुर्की, रूस और ईरान की सेनाएं तैनात हैं। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने संवाददाताओं के समक्ष सीरिया की असद सरकार पर इदलिब में हमले करने का आरोप लगाया। तुर्की बार-बार सीरिया के कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट के लड़ाकों के समर्थन के लिए अमेरिका की आलोचना करता रहा है।
No comments found. Be a first comment here!