नई दिल्ली, 1 फरवरी (वीएनआई)| वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा आज पेश आम बजट 2018-19 में गृह मंत्रालय को पिछले बजट से 5.6 फीसदी अधिक 93,450 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें सर्वाधिक निधि पुलिस के लिए है, और इसमें हमारी आंतरिक और सीमा सुरक्षा का दायित्व संभालने वाला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में बजट पेश करते हुए गृह मंत्रालय के लिए 93,450 करोड़ रुपये के प्रावधान किए। मंत्रालय को वित्त वर्ष 2017-18 में 88,143 करोड़ रुपये मिले थे।
No comments found. Be a first comment here!