नई दिल्ली, 30 मार्च (वीएनआई) अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच ईरान को धमकी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान न्यूक्लियर डील पर सहमति नहीं बनाती है तो बमबारी की जाएगी। साथ ही, उसे (ईरान) कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर ईरान न्यूक्लियर डील पर समझौता नहीं करता है तो बमबारी होगी। इतना ही नहीं, ट्रंप ने कहा कि उनपर फिर सेकेंडरी टैरिफ लगा दूंगा, जैसा मैंने चार साल पहले किया था। गौरतलब है न्यूक्लियर डील पर समझौते पर अमेरिका और ईरानी के बीच बातचीत जारी है।
अमेरिका न्यूक्लियर डील पर समझौते पर ईरान से बातचीत की कोशिश कर रहा है और ईरान को एक पत्र भी लिखा था। वहीं पत्र का जवाब देते हुए ईरान ने कहा था कि वह सीधी बातचीत के लिए तैयार नहीं है। ईरान ने आगे कहा कि जब तक अमेरिका अपने पूर्व कदमों को पलटता नहीं है, तब तक कोई संवाद संभव नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!