श्रीनगर, 15 अप्रैल, (वीएनआई) नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दोनों पार्टियों के नेताओं पर तीखे हमले के बाद पलटवार किया है। दोनों नेताओ ने ट्विटर पर एक तस्वीर को साझा करके प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है।
एनसी के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को साझा करते हुए तंज कसा और कहा कि जो आज इन लोगों से जम्मू कश्मीर को मुक्त कराने की बात कर रहे हैं वह पहले खुद ही इनके गले लग चुके हैं। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके लिखा, पीएम कहते हैं कि हमे जम्मू कश्मीर में दो परिवारों से मुक्ति चाहिए, लेकिन पीएम मोदी खुद ही 2014 में इन पार्टियों के पास गए। उस वक्त पीएम मोदी मुफ्ती साहब के पास गए, लेकिन 2019 में कहते हैं कि इस परिवार से हमे मुक्ति चाहिए, यह एक और जुमला है मोदी जी का। गौरतलब है कि 2014 में भाजपा ने पीडीपी के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार का गठन किया था।
वहीं महसूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला के ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि आखिर पीएम चुनाव से पहले राजनीतिक परिवार पर निशाना क्यों साधते हैं, लेकिन चुनाव के बाद अपने साथियों को गठबंधन के लिए हमारे पास भेजते हैं। एनसी के साथ 99 में, पीडीपी के साथ 2015 में। आखिर ये लोग अनुच्छेद 370 की बजाए सत्ता को क्यों चुनते हैं। भाजपा देश को बांटना चाहती है, मुसलमान को मुसलमान से अल्पसंख्यकों को लड़ाना चाहती है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली के दौरान कहा कि आप एनसी और पीडीपी परिवार के शासन के खिलाफ दीवार की तरह खड़े हो जाइए। अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार ने तीन पीढ़ियों की जिंदगी को खराब कर दिया है। इन लोगों के जाने के बाद ही प्रदेश का बेहतर भविष्य संभव है। ये लोग अपने पूरे खानदान को चुनावी मैदान में ला सकते हैं, ये जितना चाहें मोदी को गाली दे सकते हैं लेकिन ये लोग लोगों को बांट नहीं सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!