नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जारी दूसरी लहर के लगातार बढ़ते मामलो के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 2020 में दुनियाभर में कोरोना वायरस से कम से कम 3 मिलियन यानी 30 लाख से अधिक मौते हुई हैं। जोकि अधिकारिक आंकड़े 18 लाख से लगभग दोगुनी है।
डब्ल्यूएचओ ने बीते शुक्रवार को कहा है कि 2020 में दुनियाभर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ही कम बताया गया है। हमारी रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में कोविड-19 से 30 लाख लोगों की मौत हुई थी और आंकड़ा सिर्फ 18 लाख का था। इसलिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या कम' बताई गई है। विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट के अनुसार 31 दिसंबर 2020 तक विश्वभर में 08 करोड़ 20 लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमित हुए थे। सांख्यिकी रिपोर्ट 2021 के अनुसार कोविड-19 के कारण आधिकारिक मृत्युडेटा अब तक लगभग 3.4 मिलियन है, वास्तविक संख्या कम से कम 6-8 मिलियन हो सकती है।