दुबई, 12 नवंबर, (वीएनआई) आईसीसी की आज जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 14 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। कुलदीप ने वेस्ट इंडीज पर 3-0 की जीत के दौरान दो मैचों में 5 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 9 पायदान चढ़कर 19वें स्थान पर पहुँच गए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह 21वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भारत के रोहित शर्मा 3 पायदान ऊपर चढ़कर 7वें और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 5 पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। वहीं ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष 4 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके बाद मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन और जेपी डुमिनी का नंबर आता है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 138 अंक के साथ पहले और भारत 127 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!