नई दिल्ली 27 अप्रैल (वीएनआई) कोरोना वायरस संकट के कारण देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के करीबी वरिष्ठ अधिकारी को पीएमओ से हटाकर अब देश की अर्थव्यवस्था की हालत को बेहतर करने के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एके शर्मा और तरुण बजाज को पीएमओ से हटाकर अहम आर्थिक जिम्मेदारी दी गई है। 1988 बैच के हरियाणा कैडर के अधिकारी बजाज को वित्त मंत्रालय में डिपार्टमेंट ऑफ इकोनोमिक्स अफेयर्स सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। जो अतानु चक्रबर्ती की जगह पर 30 अप्रैल से कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वो पीएमओ में अडिशनल सचिव के पद पर तैनात थे। वहीँ 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अरुण शर्मा को माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज के सचिव के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह पीएमओ में अडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे। इसके आलावा हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सेक्रेटरी प्रीति सूडान के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीँ सुधांशु पांडे को यूनियन फूड सेक्रेटरी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी को स्टील सेक्रेटरी के पद पर तैनात किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!