इस्लामाबाद, 27 अगस्त, (वीएनआई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सितंबर में अमेरिका में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना सत्र के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात कर सकती है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 73वां सत्र न्यू यॉर्क में 18 सितंबर से शुरू होगा। वहीं सुषमा स्वराज 29 सितंबर को यूएनजीए के वार्षिक उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगी।
एक पाकिस्तानी अखबार के अनुसार इमरान खान के 18 अगस्त को नए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बनने के बाद यह दोनों देशों के बीच पहली मंत्रिस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है। वहीं अमेरिका में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक के अनुसार, ऐसी मुलाकात संभावित है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।' विदेश मंत्रालय ने सुषमा और कुरैशी के बीच इस तरह की किसी मुलाकात की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई में इमरान खान से फोन पर बात की थी और आम चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी थी। तब मोदी ने उम्मीद जताई कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय शुरू करने की दिशा में काम करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!