नई दिल्ली, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुक़ाबला भारत ने 7 विकेट जीता। इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीती।
दिल्ली मे खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन ही बना सकी थी, दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सिर्फ 18 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट झकने में कामयाबी हासिल की।
महज 100 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत फिर से खराब रही और कप्तान शिखर धवन सिर्फ 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने टीम के लिए सबसे अधिक 49 रन बनाये और भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 105 रन बनाकर लक्ष्य को हांसिल कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!