नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर अगले चरण की बातचीत होने से पहले चीन एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर के मसले पर आज चर्चा कराने की कोशिश कर रहा है।
गौरतलब है चीन इस बार भी पिछली बार की तरह पाकिस्तान की चालबाजी में उसका साथ दे रहा है। वहीं जिस चर्चा की बात हो रही है, उसमें वोटिंग की जरूरत नहीं होती लेकिन संबंधित मुद्दे पर चर्चा के लिए सदस्य देशों का सहमत होना जरूरी है। जबकि भारत इस कोशिश में है कि वह सुरक्षा परिषद के दूसरे सदस्यों को अपनी स्थिति के बारे में समझाए जिससे इस तरह की चर्चा टल सके। इससे पहले भी चीन ने इसी साल 16 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सुरक्षा परिषद में उठाया था लेकिन भारत के कूटनीतिक प्रयासों से वह अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाया।
No comments found. Be a first comment here!