नई दिल्ली, 23 जून (वीएनआई)| राजग के आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
राजग के घटक दलों के कई प्रमुख नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 17 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोविंद का सामना विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मदीवार मीरा कुमार से होगा, जो 27 जून को नामांकन करेंगी।