भोपाल, 13 जुलाई, (वीएनआई) कांग्रेस ने कर्नाटक में जारी सियासी संकट को सुलझाने के लिए अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को मैदान में उतारा है। वह आज शाम बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं।
गौरतलब है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के इस दौरे के पीछे एक ही वजह है कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखना और किसी भी तरह से बीजेपी को सत्ता से दूर रखना। वहीं कमलनाथ के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद भी बेंगलुरु पहुंचेंगे। अब देखना है कि कांग्रेस के दूसरे संकट मोचन कमलनाथ कर्नाटक में चल रहे संकट दूर करने में कितनी अहम भूमिका निभाएंगे। गौरतलब है कि अब तक कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद गहराए सियासी संकट को सुलझाने के लिए 14 विधायकं को गठबंधन की ओर लौटने के लिए संपर्क किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!