नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने राहुल गांधी के 1984 के दंगों में कांग्रेस की संलिप्तता न होने के बयान पर कहा है कि तब पार्टी सत्ता में थी और यह घटना बेहद दर्दनाक थी।
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सिख दंगों को लेकर कहा 1984 में कांग्रेस सत्ता में थी। तब बेहद दुखद घटना हुई और डॉ. मनमोहन सिंह इसके लिए संसद में माफी मांग चुके हैं। इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उस दौरान वह महज 13 या 14 साल के थे। उन्होंने किसी को दोषमुक्त करार नहीं दिया है। पी. चिदंबरम ने आगे एक तरफ सिख दंगों पर राहुल का बचाव किया तो राफेल डील के सवाल पर केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि यह मामला गंभीर है। इस पर सार्वजनिक बहस होनी चाहिए और विस्तृत जांच कराई जानी चाहिए। यही वजह है कि कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्टी ने इस मसले को प्रमुखता के साथ उठाया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ब्रिटेन में कहा था कि 1984 के सिख दंगों में कांग्रेस पार्टी की कोई संलिप्तता नहीं थी। राहुल ने कहा था कि यह दंगा बेहद दर्दनाक था, लेकिन कांग्रेस की इसमें कोई आपराधिक संलिप्तता नहीं थी।
No comments found. Be a first comment here!