नई दिल्ली, 28 अगस्त, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन आज इंग्लैंड की टीम ने भारत पर 76 रन और पारी की विशाल जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
तीसरे टेस्ट की बात करे तो पहली पारी में भारतीय टीम महज 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी 432 रन बनाकर 354 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 59 रन, चेतेश्वर पुजारा 91 रन और विराट कोहली के 55 रन की अर्धशतकीय परियों की बदौलत तीसरे दिन जरूर वापसी की, लेकिन जब चौथे दिन इंग्लैंड की तेज रफ़्तार के सामने पूरी टीम धराशाई हो गई, भारतीय टीम तीसरे दिन के स्कोर में महज 63 रन जोड़कर अपने 8 विकेट गवां दिए। भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने पारी और 76 रन की विशाल जीत हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड के रॉबिन्सन ने शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट लिए।
गौरतलब है नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट के 5वें दिन आई बारिश ने मैच का नतीजा नहीं आने दिया और पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया, जिसके बाद लॉर्डस में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने आखिरी दिन वापसी करते हुए 151 रनों से जीत हासिल की। हालांकि हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के लिये टॉस को छोड़कर कुछ भी पक्ष में नहीं गया और मैच के चौथे दिन भारत की टीम को पारी की हार झेलनी पड़ी।
No comments found. Be a first comment here!