अबुजा, 14 जून (वीएनआई)| नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में 10 लोगों की मौत हुई है, जिसकी पुष्टि स्थानीय पुलिस ने की। बंदकूधारियों ने मंगलवार देर रात जामफारा के दो गांवों में हमला किया। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।
जामफारा के पुलिस प्रवक्ता मुहम्मदू शेहू ने कहा कि जामफारा के दुतसेन-वेकऔर ओहो गांव के स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। शेहू का कहना है कि बंदूकधारी कैटसिना और जामफारा की सीमा से सटे रूगू जल की ओर भाग गए।
No comments found. Be a first comment here!