नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन को ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गाँधी ने बधाई दी। वहीं उन्होंने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने पर कमला हैरिस को भी बधाई दी।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर जो बाइडेन और कमला हैरिस को जीत की बधाई देते हुए लिखा, 'जो बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि आप अमेरिका को एकजुट करेंगे और मजबूत दिशा प्रदान करेंगे।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कमला हैरिस को जीत की बधाई देते हुए लिखा, 'अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति चुने जाने पर कमला हैरिस को जीत की बधाई, हमें इस बात का गर्व है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला भारत में अपनी जड़ें जमाएंगी।
गौरतलब है अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डेमोक्रेड उम्मीदवार जो बाइडेन देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस भी इतिहास रच दिया है। डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद अपने नाम कर दिया। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बन गई है। दोनों ही डेमोक्रेड विजेताओं की जीत के बाद उन्हें विश्वभर के दिग्गज नेताओं के बधाई संदेश मिल रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!