नई दिल्ली 14 दिसबर (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को अचानक शरीर में हुई बेचैनी की शिकायत के कारण फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अमर सिंह के सहयोगी के मुताबिक 59 वर्षीय सिंह ने बेचैनी होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्षों
सहयोगी ने कहा, चिकित्सक उनका स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण पता लगा रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद सिंह पिछले सात वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं और उनके गुर्दे का प्रतिरोपण किया जा चुका है।
अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी की बातें चल रही हैं। पार्टी नेतृत्व के साथ विवाद के कारण उन्हें 2010 में पार्टी से निकाल दिया गया था. हालांकि उसके बाद कई बार अमर सिंह और सपा प्रमुख मुलायम सिंह की सार्वजनिक मुलाकातें हो चुकी हैं.