श्रीनगर, 10 जून (वीएनआई)| भारतीय सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आज एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया।
रक्षा सूत्रों ने कहा कि सेना ने गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर उस समय एक आतंकवादी को मार गिराया जब तीन-चार आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। एक अधिकारी ने कहा, घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। इसमें एक आतंकवादी मारा गया। अन्य आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है।