मुंबई, 26 मई (वीएनआई)| फिटनेस फ्रीक के रूप में जानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अकसर वीडियो और किताबों के माध्यम से फिटनेस को बढ़ावा देती रहती हैं। फिटनेस को ही महत्व देते हुए उन्होंने इस बार अपने बेटे वियान के जन्मदिन की पार्टी भी शुगर फ्री रखी।
शिल्पा का बेटा वियान 21 मई को 6 साल का हो गया और इस खुशी में अभिनेत्री-उद्यमी लेखिका ने शुक्रवार को शुगर फ्री पार्टी का आयोजन किया। शिल्पा ने पार्टी में केक भी नारियल चीनी, फूट्र लॉलीज और याकुल्ट जैसी स्वास्थ्यवर्धक और पौष्टिक चीजों का बनवाया।
शिल्पा ने कहा, "मैं इस साल अपने बेटे की बर्थडे पार्टी ऐसे मना रही हूं जिसमें किसी भी खाद्य पदार्थ में रिफाइंड शुगर नहीं हो। मैंने लंदन से लॉलीपॉप्स मंगाए हैं जो शुद्ध फल के बने हैं और उनमें रिफाइंड शुगर नहीं है। डेजर्ट के लिए हमने कोकोनट शुगर और शहद का प्रयोग किया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस प्रकार बच्चों को सिखाया जा सकता है कि वे स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए भी भरपूर मजा ले सकते हैं। पूजा ढींगरा ने कोकोनट शुगर से कप केक बनाया है, जिसे मैंने लंदन से मंगाया है। यह भी उतना ही स्वादिष्ट है।"
No comments found. Be a first comment here!