श्रीनगर, 18 मई, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पंजगाम सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है।
एक जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ अभी जारी है और जिस तरफ से फायरिंग की आवाजें सुनी जा रही हैं उससे ये ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकियों की संख्या ज्यादा है। सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है। गौरतलब है सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पंजगाम सेक्टर में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने घेरा बनाया और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
No comments found. Be a first comment here!