मुम्बई 10 जुलाई (वीएनआई) अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म \'ब्रदर्स\' मोस्ट अवेटेड आइटम नंबर \'मेरा नाम मैरी\' रिलीज हो गया है. इस गाने को देखने का बाद ये कहा जा सकता है कि यह करीना का अब तक सबसे बोल्ड अवतार है.
इस गाने को सिद्धार्थ मल्होत्रा और करीना कपूर पर फिल्माया गया है, इसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. गौरतलब है कि कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया फेमस गाना \'चिकनी चमेली\' और इससे पहले करीना की फिल्म \'रा-वन\' का गाना \'छम्मक छल्लो\' को भी गणेश ने ही कोरियोग्राफ किया था.
अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म \'ब्रदर्स\' 14 अगस्त को रिलीज होगी. पहली बार ये दोनों अभिनेता एक साथ काम कर रहे हैं. \'अग्निपथ\' जैसी सफल फिल्म बनाने वाले निर्देशक करण मल्होत्रा \'ब्रदर्स\' के भी निर्देशक हैं. अक्षय और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में फाइटर लुक में नजर आयेंगे, दोनों के फाइटर लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
\'बदर्स\' 2011 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म \'वॉरियर्स\' की रीमेक है. इससे पहले कुछ दिन पहले इस गाने का टीजर लॉन्च किया गया था. इस फिल्म में जैकी श्राफ भी है. जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्क की मुख्य अदाकारा हैं.