नोटबंदी पर प्रधान मंत्री मोदी अपने सॉसदो से बोले-विपक्षी दल 'गलत जानकारी फैला'रहे हैं,वे फायदों के बारे में जनता को बताएं

By Shobhna Jain | Posted on 22nd Nov 2016 | देश
altimg
नई दिल्ली,२२ नवंबर (वी एन आई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों से कहा है कि कि नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल 'गलत जानकारी फैला' रहे हैं, वे इस कदम से होने वाले कई फायदों व सच्चाए के बारे में जनता को बताएं. कर चोरी से लड़ने की अपनी योजना के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, "" नोटबंदी कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी मजबूत एवं सतत लड़ाई की शुरुआत है. बाद मे बीजेपी सांसदों ने 500 तथा 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर देने के सरकार के फैसले का समर्थन करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में भावुक भी हो गये. वहीं, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए अपने संबोधन में नोटबंदी की खूबियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि देश भर मे जनता इस फैसले की तारीख हो रही हैईमानदार नोटबंदी के साथ हैं.निश्चय ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने भाषण से यह संकेत दे दिया कि सरकार इस मुद्दे पर विपक्ष से समझौता नहीं करेगा और अधिक आक्रामकता से इसे लेकर जनता के समक्ष जायेगी. बैठक मे प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, हमारी सरकार गरीबों की भलाई के लिए है. 70 सालों के कालेधन से गरीब परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला गरीब व मध्यमवर्ग के हित में है. पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी नोटबंदी पर सरकार का पक्ष बैठक में मजबूती से रखा. उन्होंने कहा, यह फैसला ऐतिहासिक है. कई सालों से कैश में ब्लैक पैसे लेने का चलन था. प्रधानमंत्री ने इसे खत्म कर दिया. यह बड़ा बदलाव है. ईमानदार लोग इस फैसले के साथ हैं. कैश में कारोबार से कालेधन को बढ़ावा मिलता है. डिजिटल एकाउंट से सारी जानकारी मिल जायेगी. इस फैसले से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, कुछ लोग कहते हैं मोदी अपने मंत्रियों से बात नहीं करते, वित्त मंत्री को भी मालूम नहीं था. फिर कहते हैं पार्टी के लोगों को बता दिया. यह कैसे हो सकता है? मोदी सरकार का यह फैसला कई मायनों में सही है. अगर लोग ईमानदारी से टैक्स भरेंगे तो उधार नहीं लेना पड़ेगा. अभी 4-5 लाख करोड़ उधार लेना पड़ता है. हमें इनकम टैक्स से सिर्फ 16 लाख करोड़ आता है. अर्थव्यवस्था से इस फैसले को मदद मिलेगी. कैशलेस के बढ़ते चलन का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, मोबाइल फोन का जिक्र अमीर आदमी को लेकर होता था. आज मोबाइल कितनी सुविधाएं दे रहा है. कई चीजें डिजिटल हो गयी हैं. डिजिटल उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है. मोदी सरकार की उपल्ब्धियां गिनाते हुए जेटली ने कहा, मोदी सरकार का पहला फैसला ही ब्लैक मनी के खिलाफ था. हमने पहले एसआइटी बनायी. दूसरी जनधन योजना था. इसके बाद हमने कालेधन वालों को मौका दिया कि अपना कालाधन सार्वजनिक करो. हमने 45 प्रतिशत टैक्स में जमा कराने का अवसर दिया. ढाई साल का यह कदम 70 सालों के कालेधन को खत्म करने वाला था. आप 70 सालों की बैलेंस शीट और इन ढाई सालों की तुलना कर लीजिए. जो ढाई साल में हुआ वो 70 साल में नहीं हुआ. नोटबंदी से थोड़े दिन के लिए दिक्कत है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
अज्ञात

Posted on 18th Dec 2015

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india