नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) राज्यसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किये गए नागरिकता संशोधन बिल पर जारी बहस के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा नागरिकता संशोधन विधेयक नार्थ ईस्ट के नस्लीय सफाए की कोशिश है।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा, नागरिकता विधेयक मोदी-शाह सरकार की ओर से पूर्वोत्तर के नस्लीय सफाये का प्रयास है, यह पूर्वोत्तर के लोगों, उनकी जीवन पद्धति और भारत के विचार पर हमला है।
इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने इस बिल को संविधान विरोधी बताते हुए कहा था कि ये बिल संविधान पर हमला है और जो इसके समर्थन में हैं वो देश की बुनियाद को खोखला करने का काम कर रहे हैं। गौरतलब है विपक्ष इस बिल का लगातार विरोध कर रहा है और संविधान विरोधी बता रहा है, इस बिल के खिलाफ असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है।
No comments found. Be a first comment here!