अमरीका मे एक भारतीय एक सिरफिरे नस्लभेदी अमेरिकी की हिंसा का शिकार, 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर मारा गया

By Shobhna Jain | Posted on 24th Feb 2017 | VNI स्पेशल
altimg
वाशिंगटन, 24 फरवरी (वी एन आई)अमरीका मे एक भारतीय एक अमरीकी की नस्लभेदी हिंसा का शिकार हो कर मारा गया है जबकि दूसरा भारतीय गोलीबारी मे गंभीर रूप से घायल हो गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और कहा कि इस घटना से वे स्तव्ध है. एक अमरीकी ने इन दोनो भारतीयो को एक अमरीकी युवा ने बचने कि कौशिश भी की , वह भी इस हमले मे घायल हुआ है. हैदराबाद के रहने वाले 32 साल के श्रीनिवास कुचिभोटला की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुधवार की रात अमेरिका के कनसास शहर के बार में श्रीनिवास अपने दोस्त आलोक मदसानी के साथ बैठे थे. तब अचानक 51 साल के एक रिटायर्ड नौसैनिक ने यह नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए उन दोनों पर गोली चलाई कि 'निकल जाओ मेरे देश से..' श्री निवास के पत्नी भी अमरीका मे इंजीनियर है.वह पॉच माह की गर्भवती है इस हमले में श्रीनिवास की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 32 साल के इंजीनियर आलोक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस हादसे को रोकने के लिए 24 साल के ईयान ग्रिलोट बीच में आए लेकिन हमलावर ने उसे भी नहीं छोड़ा और गोली मार दी. हालांकि उम्मीद है कि वह बच जाएंगे. श्रीनिवास और आलोक काम के बाद कनसास में पास ही के एक बार में बैठे हुए थे. तब अचानक शूटर ऐडम पुरिनटोन चिल्लाते हुए वंशीय टिप्पणी करने लग गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने इन दोनों भारतीयों को 'मिडल ईस्टर्न' (मध्य-पूर्वी) कहकर बुलाया और कई गोलियां चलाने से पहले चिल्लाकर कहा कि 'निकल जाओ मेरे देश से..' हमले के बाद पुरिनटोन बार से भाग गए और पांच घंटे बाद उन्हें पकड़ लिया गया. श्रीनिवास, अमेरिकी मल्टीनेश्नल कंपनी गार्मिन इंटरनेश्नल में काम करते हैं जो जीपीएस सिस्टम बनाती है. वह 2014 में इस कंपनी में शामिल हुए थे और उनकी पत्नी सुनयना दुमाला भी कनसास में ही एक टैक्नॉलोजी कंपनी में काम करती हैं. गार्मिन की ओर से जारी एक बयान में इस हादसे पर अफसोस व्यक्त किया गया है और कहा गया है कि वह इन कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए काउंस्लर उपलब्ध करवाएगी. श्रीनिवास ने हैदराबाद की जवाहरलाल नेहरू टैक्नॉलोजिकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी और आगे की पढ़ाई के लिए वह टेक्सस चले गए थे. पीड़ितों के परिवार की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने कनसास में अपने दो अधिकारियों को भेजा है. उन्होंने लिखा कि पीड़ित के परिवार को हर तरह की मदद दी जाएगी. श्रीनिवास के शव को भारत लाने के लिए एक वेबसाइट ने मुहिम शुरू की है. आठ घंटे में इस पेज ने श्रीनिवास के लिए 150,000 डॉलर के गोल को पार कर लिया है और करीब 200,000 डॉलर इकट्ठे कर लिए हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india