नई दिल्ली, 03 सितम्बर (वीएनआई) देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि आज लगातार पांचवें दिन भी दर्ज की गई। कीमतों में लगी 'आग' कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे और डीज़ल 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
कीमते बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 79.15 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 71.15 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 86.56 रुपये लीटर है और डीजल 75.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं दूसरी तरफ सीएनजी की कीमतों में भी बीते रविवार से बढ़ोतरी हुई है। इसके दाम 41.97 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 42.60 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। एनसीआर क्षेत्र में अब सीएनजी 49.30 रुपये प्रति किलो हो गई है।
गौरतलब है कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट को भी एक वजह बताई जा रही है। वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत घटने (अवमूल्यन) के कारण ऐसी हालत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!