पणजी, 19 जनवरी (वीएनआई)| 3,000 से अधिक टैक्सियां गोवा में आज टैक्सी चालकों की एकदिनी हड़ताल के कारण नदारद रहेंगी। टैक्सी चालक पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों के उत्पीड़न और वाहनों में स्पीड गवर्नर्स लगाए जाने के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं।
गोवा सरकार पहले ही आवश्यक सेवाएं और रखरखाव अधिनियम शुरू कर चुकी है और परिवहन मंत्री सुदिन धवलिकर ने एकदिनी हड़ताल को गैरकानूनी बताया है। धवलिकर ने बताया, "हम शुक्रवार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टैक्सी चालकों की हड़ताल की वजह से 300 अतिरिक्त बसें और लगभग 1,000 निजी वाहनों को सेवा में लगाया गया है। यदि वे कानून को अपने हाथ में लेंगे तो हम उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे। उत्तरी और दक्षिणी गोवा में टूरिस्ट टैक्सी संघ ने टूरिस्ट टैक्सियों में स्पीड गवर्नर्स लगाने और परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों के उत्पीड़न के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया है।
No comments found. Be a first comment here!