अमृतसर, 12 जुलाई, (वीएनआई) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने गुरुनानक देव की 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले नगर कीर्तन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को न्योता दिया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रमुख जीएस लोंगोवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई को होने वाले विशाल ' नगर कीर्तन' के लिए इमरान खान के अलावा पड़ोसी देश में स्थित पंजाब प्रांत के गवर्नर और मुख्यमंत्री को भी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है नवंबर माह में बाबा गुरुनानक देवजी की 550वीं जन्मतिथि है और इस मौके पर करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होगा।
लोंगोवाल ने बताया, 25 जुलाई को धार्मिक अनुष्ठान के बाद नगर कीर्तन नानकाना साहिब में खत्म होगा, जहां पर गुरुनानक जी का जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि 550 से ज्यादा श्रद्धालुओं के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है जिसमें कई नामी धार्मिक नेता भी शामिल होंगे। ये सभी अनुष्ठान के लिए पाकिस्तान जाएंगे। उन्होंने आगे कहा नगर कीर्तन के अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचने पर नेता जैसे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे जिसके लिए उन्हें पहले ही इनवाइट भेजा जा चुका है
No comments found. Be a first comment here!