नई दिल्ली, 01 मार्च, (वीएनआई) केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किशन रेड्डी ने दिल्ली हिंसा पर कहा है कि पिछले सप्ताह के दौरान हमने दिल्ली में हिंसा देखी।
किशन रेड्डी ने कहा, 'मोदी सरकार हिंसा की तह तक जाकर सच को निकालने की कोशिश करेगी। देखा जाएगा कि हिंसा के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी। रेड्डी ने कहा, मैं फिर से कहता हूं कि सीएए की वजह से किसी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। बल्कि यह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता देने के लिए है।
इससे पहले किशन रेड्डी ने कहा था कि ट्रंप के दौरे के समय हिंसा होना बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। गृह मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और सीएए विरोधियों को इस पर जवाब देना चाहिए। गौरतलब है इस हिंसा में कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान और संपत्ति खो दी, जिसमें एक बहादुर कांस्टेबल भी शामिल था।
No comments found. Be a first comment here!