भोपाल, 20 दिसंबर (वीएनआई)| मध्य प्रदेश की राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालरंग समारोह में मंगलवार को स्कूली बच्चों से वेटर का काम कराए जाने को पूर्व मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य को शर्मसार कर देने वाली घटना बताया है।
सिंधिया ने आज अपने ट्वीट में विद्यालयों की हालत और बच्चों के साथ हो रहे बर्ताव पर लिखा, 'कभी सड़क किनारे तो कभी गौशाला में पढ़ने को बच्चे मजबूर, अब कक्षा में पढ़ाई की बजाय छात्र-छात्राओं से सरकार के मंत्री-अधिकारियों को खाना परोसवाया जा रहा है। ये पूरे प्रदेश को शर्मसार कर देने वाला है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'इस अत्यंत शर्मनाक घटना के बाद हम भलीभांति अंदाजा लगा सकते है की मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा सुधारने और हमारे नौनिहालों का भविष्य सवारने में कितनी गंभीर है। अत्यंत दुखदायी।'
गौरतलब है कि मंगलवार को भोपाल में शुरू हुए बालरंग समारोह के उद्घाटन के मौके पर बच्चों को स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह सहित अन्य अफशरों को चाय और नाश्ता परोसने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इतना ही नहीं इस काम में मंत्री को कोई बुराई नजर नहीं आई थी। उन्होंने कहा था कि बच्चे अतिथि सत्कार कैसे सीखेंगे। इसके लिए उनसे इस तरह के काम कराए जाते है। बालरंग समारोह में 26 राज्यों के 550 स्कूली बच्चे और प्रदेश के स्कूलों के करीब 10,000 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!