गयाना, 28 जून, (वीएनआई) वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में गयाना में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को फाइनल मुक़ाबला होगा।
बारिश से प्रभावित टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की शुरुआत ख़राब रही, पूरे टूर्नामेंट में विफल रहे कोहली इस बार भी 9 रन बनाकर आउट होकर चले गए। उनके बाद ऋषभ पन्त भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा टिके रहे और सूर्यकुमार के साथ तेज बल्लेबाज़ी करते हुए तेजी से रन बटोरे, भारत ने 6 ओवर में 46 रनों का स्कोर हासिल कर लिया।। हालाँकि बारिश के कारण कुछ देर खेल को रोकना पड़ा, लेकिन जब बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो कप्तान रोहित और सूर्यकुमार ने अपने बल्ले से रनो की बरसात जारी रखी और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। कप्तान रोहित अर्धशतक जड़ने के बाद 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों से 57 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार भी 36 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद हार्दिक पांड्या ने कुछ बड़े शॉट खेलते हुए 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में जडेजा ने नाबाद 17 और अक्षर पटेल ने 10 रन बनाकर भारत को 7 विकेट पर 171 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए।
जवाब में इंग्लैंड के लिए शुरुआत में कप्तान बटलर ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले, लेकिन जब वह 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए तो, उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। भारत की स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज खुद को संभाल नहीं पाए और इंग्लैंड की पूरी टीम 103 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन हैरी ब्रूक ने 25 रन बनाये। भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके।
No comments found. Be a first comment here!