नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 10 रन से हराकर दो टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। भारतीय टीम ने इस दौरे पर एकदिवसीय सीरीज 3-0 से जीतने के बाद टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर दौरे का समापन किया।
2. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल कल हुई बैठक में एक वर्किंग ग्रुप बनाने पर निर्णय लिया गया, जो लोढ़ा कमेटी के फैसले का अध्यन कर 6 सप्ताह में अपनी सिफारिशें देगा।
3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी इंग्लैंड को 509 रन का लक्ष्य देकर पारी घोषित कर दी, जवाब में दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 103 रन बनाकर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 405 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
4. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच पाकिस्तान ने 135 रन से जीत दर्ज़ कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की।
5. डेविस कप के एशिया ओसियाना ग्रुप में कल खेले गए रिवर्स सिंगल मुकाबले में भारत के युकी भामरी ने माइकल वीनस को 6-2, 6-२, 6-3 से हराकर और सोमदेव बर्मन ने डेनियल को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराया।
6. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में तेलगु टाइटन्स ने दबंग दिल्ली को 36-27 से हराया।