न्यूयॉर्क, 26 सितंबर, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना भाषण देते हुए प्रधानंमत्री मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगते हुए कुछ देश सिर्फ कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ा रहे हैं और उन्हें रोकना ही होगा। ।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत में हमेशा लोकतंत्र का फूल खिलता रहा है और पिछले 20 सालों से भारतीय समाज की सेवा करते हुए मुझे महसूस हुआ है कि लोकतांत्रिक तरीकों से ही सरकार चलाई जा सकती है। उन्होंने कहा, भारत ने स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश किया। हमारी विविधता हमारे मजबूत लोकतंत्र की पहचान है। उन्होंने कहा कि, पिछले 1.5 वर्षों में पूरी दुनिया 100 सालों में सबसे खराब महामारी का सामना कर रही है, मैं उन पीड़ितों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने इस घातक महामारी में अपनी जान गंवाई है और मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि विकास सर्व-समावेशी, सार्वभौमिक और सभी का पोषण करने वाला होना चाहिए। मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान विश्व में भारत की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अगर भारत का विकास होगा, तभी दुनिया का विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि, जब भारत बढ़ता है, तो दुनिया बढ़ती है। जब भारत सुधार करता है, तो दुनिया बदल जाती है। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि अक्टूबर महीने से भारत एक बार फिर से विश्व के देशों में वैक्सीन की सप्लाई की फिर से शुरूआत करने जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!