नई दिल्ली, 08 सितम्बर, (वीएनआई) आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती और प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत आईआईटी में प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार 2018 समारोह को लेकर आमने-सामने हो गए हैं।
गौरतलब है सोमनाथ भारती ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव की वजह से उनका नाम पुरस्कार की इस सूची से हटा दिया गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर राजनेता होने की वजह से उनका नाम हटा दिया गया था तो राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का नाम भी हटा देना चाहिए था।
आप नेता सोमनाथ भारती ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार-2018 पाने वाले वेंकट एन पद्मनाभ, सुंमत सिन्हा, रघु हरी डालमिया और चेतन भगत आप सभी को बहुत बधाई, लेकिन आईआईटी दिल्ली ने भाजपा के दबाव में आकर सूची से मेरे नाम को बाहर किया। वहीं इ अन्य ट्वीट में भारती ने कहा कि अगर मेरा नाम इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि मैं राजनीतिक व्यक्ति था, तो जयंत सिन्हा राजनेता नहीं थे क्या, जब आपने उन्हें डीए पुरस्कार से सम्मानित किया। यह बहुत दुख की बात है कि पुरस्कार विजेताओं को चुनने में संस्थान अपनी स्वायत्ता खो देता है। मैं उन सभी का निंदा करता हूं जिन्होंने आप पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया।
No comments found. Be a first comment here!