नई दिल्ली, 19 जनवरी, (वीएनआई)
1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चोटिल गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमरा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है, तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहले मैच 26 जनवरी को खेला जायेगा।
2. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए अपने खिलाड़ियों की घोषणा की, एकदिवसीय टीम में वापसी करने वाले नाथन लायन को टी-20 टीम में भी जगह दी गयी है, वहीँ टी-20 टीम में वाटसन और हेड के साथ तेज गेंदबाज शॉन टेट की 5 साल बाद टीम में वापसी हुई है।
3. सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में बड़ोदा ने मुंबई को 1 विकेट से हराया, वंही यूपी ने दिल्ली को तीन विकेट से हराया, अब टूर्नामेंट में 20 जनवरी को यूपी और बड़ौदा के बीच खिताबी मुक़ाबला खेला जायेगा।
4. वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने बिग बैश लीग में मेलबोर्न रेनेगेड्स की तरफ से 12 गेंद में अर्धशतक लगाकर युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की, हालाँकि युवराज ने यह रिकॉर्ड अंतराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
5. आईपीएल की पुणे टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को इस सत्र के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है, भारतीय कप्तान धोनी पहले 8 सत्र चेन्नई की कप्तानी कर चुके है।
6. हॉकी इंडिया लीग के चौथे संस्करण में कल खेले गए मुकाबले में यूपी विजार्ड्स ने कलिंगा लांसर्स को 8-6 से हराया।
7. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कल खेले गए मुकाबले में शारापोवा ने जापान की नाओ हिबिनो को 6-1,6-3 से हराया, एक दूसरे मुकाबले में सेरेना ने इटली की कामिला जिर्ओजी को 6-4, 7-5 से हराया, वंही पुरुषो के एकल में नोवाक जोकोविच ने पहले दौर में चुंग हेयोन को 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।