नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव की 542 सीटों पर आज जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत का 272 का आंकड़ा पार कर चुकी है।
भाजपा के लिए साल 2014 के बाद ये दूसरा चुनाव है जब उसे दूसरी बार अपने दम पर बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी को यूपी में उतना बड़ा नुकसान नहीं हो रहा है, जिसकी संभावना जताई जा रही थी। यूपी में बीजेपी गठबंधन को 55 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। वहीं महागठबंधन 22 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है। बिहार में बीजेपी गठबंधन 36 सीटों पर बढ़त में है। वहीं महागठबंधन मात्र 3 सीटों पर आगे है। बीजेपी ने उत्तराखंड, दिल्ली में सभी सीटों पर आगे हैं। बीजपी 285 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि एडीए को 338 सीटों पर लीड बनाए हुए है।
गौरतलब है कि साल 2014 के चुनाव में एनडीए को 336 और यूपीए को 60 सीटें मिली थी। बीजेपी को पांच साल पहले हुए आम चुनाव में बीजेपी को 282, कांग्रेस 44 और अन्य को 147 सीटें मिली थीं।
No comments found. Be a first comment here!