नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए जीवन का हर पल जिसने समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजली दे रहा है।'' उन्होंने आगे कहा, 'सरदार वल्लभभाई पटेल सिर्फ इतिहास में ही नहीं, बल्कि हम देश वासियों के हृदय में भी हैं। आज देशभर में एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रहे हमारे ऊर्जावान साथी, भारत की अखंडता के प्रति, अखंड भाव के प्रतीक हैं। उन्होंने आगे कहा, ये भावना देश के अलग-अलग कोने में देखने को मिल रही है। ये भावना राष्ट्रीय एकता परेड में, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हो रहे आयोजनों में भी देखने को मिल रही है। गौरतलब है भारतीय जनता पार्टी इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाती है।