नई दिल्ली, 13 फरवरी, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच कल खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 69 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की, भारत के शिखर धवन को शानदार अर्धशतकीय (51) पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. श्रीलंका के गेंदबाज तिषारा परेरा ने भारत के खिलाफ हैट्रिक लेकर टी-20 में श्रीलंका के पहले और विश्व क्रिकेट के चौथे हैट्रिक गेंदबाज बने, उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, न्यूज़ीलैंड के टिम साउथी और जेकब ओरम यह कारनामा कर चुके है।
3. न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 183 रन पर सिमटी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 147/3 रन बना लिए थे। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे न्यूज़ीलैंड के कप्तान मैक्कुलम के लिए 100 वें टेस्ट की शुरुआत ख़राब रही।
4. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की।
5. पाकिस्तान अंपायर असद रऊफ को बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने आईपीएल-2013 के दौरान खेल की छवि को नुकसान पहुचने का दोषी पते हुए 5 साल का प्रतिबंध लगाया।
6. रणजी ट्रॉफी में आज से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे है, पहले सेमीफाइनल में मुंबई और एमपी आमने सामने होंगी, वंही दूसरे सेमीफाइनल में असम का मुक़ाबला सौराष्ट्र से होगा।
7. हॉकी इंडिया लीग में कल खेले गए मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 5-1 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
8. 12 वें दक्षिण एशियाई खेल में भारत की धाविका कविता ने स्वर्ण पदक जीतते हुए रियो ओलिंपिक का टिकट पक्का किया।