नई दिल्ली, 15 मार्च (वीएनआई) बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में गरमाई सियासत के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बीजेपी को खुला चैलेंज देते हुए कहा, 'A टू Z सभी टीम आ जाएं, चाहें तो ट्रंप और पुतिन को भी बुला ले, कुछ नहीं होने वाला।'
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के पास बिहार में कोई चेहरा नहीं है। बिहार समाजवादियों का प्रदेश है, हमने बड़े-बड़े आंदोलन यहां देखें हैं, हम देश को जोड़ना चाहते हैं। हम महात्मा गांधी के विचारों पर चलने वाले लोग है। लेकिन, भाजपा के पास हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार बैगेज हैं, उन्हें कभी हमने ढोया तो कभी बीजेपी ने। उन्हें अब कोई भी सीएम के पद पर देखना नहीं चाहता। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वह नीतीश सरकार से मुक्ति पाना चाहती है।
तेजस्वी यादव ने आगे नीतीश कुमार को समर्थन देने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि हम नीतीश कुमार के साथ इसलिए आए थे, क्योंकि वो हमारे (आरजेडी के) 10 लाख नौकरियां देने के एजेंडे को पूरा करेंगे। लेकिन, वो हमारे साथ किए गए वादे को पूरा नहीं कर सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी।
No comments found. Be a first comment here!