नई दिल्ली,23 नवंबर (शोभना जैन/ वीएनआई) भारत मे अमरीका के मनोनीत राजदूत केनेथ इयॉन जस्टर ने आज अपना नया कार्य भार ग्रहण कर लिया. वे श्री रिचर्ड राहुल वर्मा के बाद भारत मे अमरीका के नये राजदूत होंगे.
श्री जस्टर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड टृंप के नजदीकी माने जाते है. वे उनके अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मामलो के उप सचिव तथा राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक रहे है.श्री जस्टर ने आज राष्ट्रपति भवन मे आयोजित समारोह मे रा्ष्ट्रपति राम नाथ कोविद को अपने पद के परिचय पत्र पेश किये. श्री वर्मा भारत मे अमरीकी भारतीय मूल के पहले राजदूत थे. अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल मे भारत के राजदूत थे, तथा दो वर्ष तक इस पद पर रहे लेकिन श्री ट्रंप के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद उन्होने अपने पद से इस्तीफ दे दिया.
श्री जस्टर के अलावा स्वीडन मे भारत के नये राजदूत श्री क्ळास मोलिन ने भी राष्ट्रपति कोविद को अपने पद के परिचय पत्र पेश किये.इन दोनो के साथ नाईजीरिया के उच्चायुक्त मेजर जनरल क्रिस सन्डे एज ने भी अपने पद के परिचय पत्र पेश किये. 62 वर्षीय श्री जस्टर की नियुक्ति श्री ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली अमरीका यात्रा से ठीक पूर्व की गई थी
No comments found. Be a first comment here!