मुंबई, 23 जुलाई (वीएनआई)| प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में आज खेले गए मुक़ाबले में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पल्टन को 31-28 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पटना लीग के इस संस्करण के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। उससे पहले शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना को हराकर ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। पटना की टीम शुरू से ही पल्टन पर हावी रही और अंत तक उसने अपना दबदबा बनाए रखा। पल्टन की टीम कहीं भी पटना की बराबरी नहीं कर सकी।
पहले हाफ की समाप्ति के बाद पटना ने पल्टन पर 15-10 से बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में पल्टन ने वापसी की कोशिश की, लेकिन पटना ने उसकी हर कोशिश को नाकामयाब कर दिया और जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों ने रेड से 17-17 अंक हासिल किए। रेड से 12 अंक हासिल करने वाले परदीप नरवाल को रेडर ऑफ द मैच चुना गया। पटना ने टैकल से 10 और पल्टन ने नौ अंक हासिल किए। टैकल से पांच अंक लेने वाले पटना के वाजीराव होड़गे को डिफेंडर ऑफ द मैच चुना गया। होड़गे ने एक सुपर टैकल भी लगाया। पटना की टीम को चार ऑल आउट अंक मिले जबकि पल्टन की टीम दो ऑल आउट अंक ही हासिल कर पाई। दोनों टीमें अतिरिक्त अंक अपने खाते में जोड़ने में असफल रहीं।