भुवनेश्वर, 06 मई, (वीएनआई) तूफान प्रभावित ओडिशा में स्थिति का जायजा लेने के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। वहीं अब तक इस तूफान के कारण 38 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान तूफान प्रभावित विभिन्न जिलों की स्थिति का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान ओडिशा को केंद्र से मदद का भी ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है बीते शुक्रवार को ओडिशा में आए फोनी तूफान से राज्य में भारी तबाही हुई है। जिसमे अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस तूफान से ओडिशा के 11 जिलों के 14,835 गांवों के लगभग 1.08 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। इस तूफान के चलते बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है और सैकड़ों लोगों को पानी और बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है।
गौरतलब है इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बीते रविवार को अपने ओडिशा दौरे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था, सोमवार की सुबह ओडिशा में रहूंगा। वहां मैं चक्रवात फोनी के बाद की स्थिति की समीक्षा और टॉप अफसरों के साथ मीटिंग करूंगा। केंद्र राहत और पुनर्वास उपायों में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।'
No comments found. Be a first comment here!