नई दिल्ली, 09 दिसंबर, (वीएनआई) अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में नशीली दवाओं के इस्तेमाल पर नजर रखने वाली एजेंसी वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी ने रूस पर 4 साल का बैन लगा दिया है।
वाडा ने रुस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ओलिंपिक में भाग लेने पर रोक लगा दिया है, साथ ही किसी भी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने पर 4 साल का बैन लगा दिया है। वहीं वाडा के इस फैसले के बाद रूस के खिलाड़ी ओलिंपिक समेत अगले 4 साल तक किसी भी प्रकार के मुख्य खेल आयोजनों का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। जिसके कारण रूस आगामी ओलिंपिक 2020 और कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गया है। साथ ही रूस चार सालो तक मुख्य खेलों की न तो मेजबानी कर पाएगा और न ही वह ओलिंपिक 2032 और पैरालिंपिक खेलों 2032 की मेजबानी के लिए निविदा भी नहीं कर सकेगा। गौरतलब है वाडा ने रूस पर यह बैन खेलों में डोपिंग को रोकने में नाकाम रहने के चलते लगाया है।
No comments found. Be a first comment here!