लखनऊ, 18 अप्रैल (वीएनआई ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम पांच बजे लोकभवन में अपने कैबिनेट की तीसरी बैठक करने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सख्त लहजे में कहा है कि वे तीन दिन के भीतर अपनी चल और अचल सम्पत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करें।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को सात विभागों के अधिकारी उन्हें प्रस्तुति देंगे और कई बड़े मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। नई तबादला नीति पर चर्चा हो सकती है। उप्र में पिछले कई सालों से एक ही तबादला नीति लागू है।माना जा रहा है ्कि आज की बैठक में गोरखपुर में मेट्रो को हरी झंडी मिल सकती है. इसके अलावा सीएम योगी ने अनाज चोरी को लेकर सख्ती बरती है और खाद्य रसद विभाग के अफसरों को हिदायत दी है.
उल्लेखनीय है कि सत्ता संभालने के तुरंत बाद आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों से 15 दिनों में चल-अचल संपत्ति व मौजूदा आमदनी का ब्योरा मांगा था, लेकिन मंत्रियों ने नहीं सुनी। अब फिर से उन्होंने तीन दिन का वक्त दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को अपने 30 दिन पूरे कर लिए हैं. योगी सरकार ने इन 30 दिनों के कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं. वहीं अब अपने नए फैसले में सीएम योगी ने मंत्रियों के लिए आचार संहिता जारी कर दी है.कई कड़े फैसलो मे मंत्रियों को नसीहत दी गयी है कि सरकारी दौरे पर मंहगे होटलों की बजाए सर्किट हाउस में रुके मंत्री.कोई भी मंत्री 500 रुपए से ज्यादा का गिफ्ट न लें, बड़ी-बड़ी दावतों से दूर रहें. ऐसा कारोबार न करें जो कि सरकार से जुड़ा हो.
(