नई दिल्ली, 2 मई, (वीएनआई) देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 और ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारो की एक और लिस्ट जारी है। पार्टी ने यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह का कैसरगंज से टिकट काटते हुए उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है।
भाजपा की ओर से जारी लिस्ट में रायबरेली सीट से भी घोषणा की गई है। रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर भी उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी है। जिसमें घासीपुरा, भोगिराई, भंडारी पोखरि, बरी, बाराबती- कटक और बेगुनिया सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। लिस्ट के मुताबिक बीजेपी ने घासीपुरा से डॉ. शंभुनाथ राउत, भोगिराई से डॉ. आशीष पात्रा, भंडारी पोखरि से सुधांशु नायक, बरी से उमेश चंद्र जेना, बाराबती- कटक से पूर्णचंद्र महापात्र और बेगुनिया ने प्रकाश चंद्र रणबिजुली को टिकट दिया है।
No comments found. Be a first comment here!