नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप के दौरान शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद उनके बैकअप के तौर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गुरुवार सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को चोटिल सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के कवर के तौर पर इंग्लैंड भेजने का फैसला लिया है। साथ ही बीसीसीआई ने पंत के लिए सबसे उपयुक्त फ्लाइट का इंतजाम किया है ताकि वह जल्द से जल्द इंग्लैंड में भारतीय टीम से जुड़ सकें। हालांकि धवन चोट से उबर रहे हैं और अभी भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ऋषभ पंत को स्टैंडबाय के तौर पर पहले ही बुलाया जा रहा है, ताकि वह परिस्थितियों के मुताबिक ढल सकें। यदि धवन फिट नहीं हो पाते हैं तो हम आईसीसी के समक्ष इस बात को रखेंगे और स्वीकृति मिलने पर ऋषभ को तुरंत टीम में शामिल कर लिया जाएगा।'
गौरतलब है वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पिछले मैच में धवन को तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इस मैच में धवन ने शतक ठोक ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने से पहले पंत को टीम इंडिया के अंतिम 15 में शामिल होने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन उनकी जगह दिनेश कार्तिक को चयनकर्ताओं ने वरीयता दी।
No comments found. Be a first comment here!