नई दिल्ली, 13 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में ट्रैफिक में बदलाव को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। जिसमे ऑड-ईवन फॉर्मूले की नवंबर में फिर वापसी होगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि उनकी सरकार ने राजधानी में प्रदूषण से निपटने के 7 प्वाइंट का एक्शन प्लान तैयार किया है। सर्दी शुरू होने के वक्त प्रदूषण काफी बढ़ता है। जिसके तहत ये प्लान तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने सबसे बड़ा ऐलान यह किया है कि नवंबर में दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। इसके तहत एक दिन ईवन यानी 0, 2,4, 6, 8 के अंत वाले नंबर की गाड़ियां चलेंगी। अगले दिन ऑड जैसे 1,3,5, 7, 9 के अंतिम वाले नंबर की गाड़ियां चलेंगी। ऑड-ईवन फॉर्मूला 4 नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली में लागू होगा।
केजरीवाल ने आगे बताया कि विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद आप सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाया है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से दीवाली के दौरान पटाखें न चलाने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार N-95 मास्क खरीदकर लोगों में बांटेगी, जिससे लोग प्रदूषण से बच सकें। आप सरकार छोटी दीवाली के दिन लेजर शो भी कराएगी, जिसमें फ्री एंट्री होगी। सरकार उड़ती धूल के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव करेंगे और एमसीडी के साथ मिलकर मैकेनिज्ड स्वीपिंग करेगी। दिल्ली में 12 स्पॉट पर प्रदूषण ज़्यादा है, इनके लिए अलग प्लान बनाएंगे जिससे पॉल्युशन कम हो सके। कोई कूड़ा या पत्ती न जलाएं इसके लिए हर वार्ड में दो मार्शल नियुक्त किए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!