नई दिल्ली/मेड्रिड, 23 जून, (वीएनआई) साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन के लिए स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कर रहे हैं।
विंबलडन से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में वर्ल्ड नम्बर- २ खिलाड़ी नडाल ने अपने खेल की स्थिति के बारे में बात की। हाल ही में उन्होंने करियर का 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद क्वींस क्लब चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया था। इस टूर्नमेंट को उन्होंने दो बार जीता है।
नडाल ने कहा, मैंने क्ले कोर्ट पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह हमेशा मददगार होता है। इसे विंबलडन में भी लेकर चलना होगा। यह टूर्नमेंट बेहद खास है और इसका ड्रॉ महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए 32 साल की उम्र में क्ले से ग्रास कोर्ट पर स्थानांतरण बहुत मुश्किल था। उन्होंने यह भी कहा कि वह पिछले साल बेहतरीन फॉर्म में थे। विंबलडन से पहले नडाल एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेंगे।
No comments found. Be a first comment here!